Gonda News: वकीलों की कलमबंद हड़ताल से बैरंग लौटे वादकारी
[ad_1]
गोंडा। मनकापुर व तरबगंज तहसील में ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरोध में संयुक्त बार एसोसिएशन के आह्वान पर कचहरी में वकीलों की कलमबंद हड़ताल मंगलवार को भी बदस्तूर जारी रही। वकीलों ने कचहरी परिसर में जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वकीलों की कलमबंद हड़ताल के चलते कचहरी में न्यायिक, नोटरी, बैनामा आदि कार्य नहीं हुए और वादकारियों को बैरंग लौटना पड़ा।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महराज कुमार श्रीवास्तव व सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सभा करके वकीलों ने कहा कि ग्राम न्यायालय प्रकरण को लेकर चल रहे आंदोलन को तीव्र गति प्रदान की जाएगी। 13 व 14 सितंबर को सिविल कोर्ट परिसर के गेट संख्या-दो व तीन पर शांतिपूर्वक धरना दिया जाएगा। 15 सितंबर को जुलूस के बाद अंबेडकर चौराहे पर विरोध-प्रदर्शन होगा। इस मौके पर जगन्नाथ प्रसाद शुक्ल, मनीष शुक्ल, दीनानाथ त्रिपाठी, बृजेश मिश्र, रमेश चंद्र गुप्ता, संतोषीलाल तिवारी, मनोज मिश्र, विनय मिश्र, इंद्रमणि शुक्ल, अजेय विक्रम सिंह, मनोज सिंह, अनुभव उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
ग्राम न्यायालय के मामले में प्रभावी पैरवी के लिए अधिवक्ताओं की 14 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी शासन-प्रशासन, न्याय सचिव व प्रशासनिक न्यायमूर्ति से आवश्यक पत्राचार और संवाद स्थापित करने के साथ ही उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने के लिए जरूरी कार्रवाई भी करेगी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महराज श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय व शासन स्तर से पैरवी और विधिक पहलुओं पर विचार कर न्यायालय में याचिका दाखिल करने के लिए कमेटी बनाई गई है। कमेटी में कौशल किशोर पांडेय, बिंदेश्वरी दूबे, माधवराज मिश्र, श्रीचंद्र श्रीवास्तव, रितेश यादव, धनलाल तिवारी, डीपी ओझा, अजय कुमार तिवारी, गौरी शंकर चतुर्वेदी व दिवाकर तिवारी के साथ ही संयुक्त संघ के अध्यक्ष व महामंत्री शामिल हैं।
[ad_2]
Source link