Gonda News: धरना देने वाले पहलवानों को छूट का विरोध

[ad_1]

नवाबगंज में प्रदर्शन करते पहलवान। – संवाद

गोंडा। एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के चयन ट्रायल में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का विरोध करने वाले पहलवानों को छूट देने का विरोध शुरू हो गया है। छूट खेल मंत्रालय तथा ओवरसाइट कमेटी ने दी है। इसकी जानकारी होने पर नंदिनीनगर कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र के पहलवानों ने शुक्रवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया।

नंदिनीनगर कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र के कोच प्रेमचंद यादव ने बताया कि आगामी महीनों में एशियन कुश्ती चैंपियनशिप होनी है। जिसको लेकर भारतीय पहलवानों का चयन ट्रायल चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से जानकारी मिल रही है कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे छह पहलवानों को ओवरसाइट कमेटी व खेल मंत्रालय ने चयन ट्रायल में छूट दी है। उन्होंने कहा कि चयन ट्रायल में भारत के युवा व नए पहलवानों को चार बार ट्रायल देना है। उसमें से जो पहलवान प्रथम स्थान हासिल करेगा, उससे इन पहलवानों की कुश्ती कराई जाएगी। इसी आधार पर उन्हें एशिया चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिलता। सरकार के इस फैसले का देशभर के पहलवान विरोध कर रहे हैं।

नंदिनीनगर में धरना-प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने कहा- जिन छह पहलवानों ने पूरी दुनिया में भारतीय कुश्ती को बदनाम करने का काम किया, सरकार उनकी गलत मांगों के सामने झुक गई है। जबकि भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा बनाए गए इसी नियम पर इन पहलवानों ने धरना शुरू किया था। यहां धरना देने वाले पहलवानों में अनुराग चौधरी, निखिल मिश्र, अभिषेक सिंह, विकास यादव, मनीष यादव, अमित निषाद आदि ने कहा कि इससे युवा पहलवानों को नुकसान होगा।

[ad_2]

Source link