गरीब बच्चों को संवारें आंगनबाड़ी कार्यकत्री : प्रतिभा

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Mon, 11 Sep 2023 11:39 PM IST

गोंडा। प्रदेश सरकार की महिला कल्याण, बाल विभाग एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि कम संसाधनों में भी बच्चे आगे बढ़ सकते हैं। केंद्र व राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लेकर गंभीर है। ऐसे में गरीब परिवारों के बच्चों को संवारने के लिए कार्यकत्रियों के पास अच्छा अवसर है।

वहीं, कार्यकत्रियों ने राज्यमंत्री को मांगपत्र सौंपा है।

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से टाउन हाॅल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने दीप जलाकर एक से 30 सितंबर के बीच आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। राज्यमंत्री ने गर्भवतियों व माताओं की गोदभराई की। साथ ही बच्चों को दही खिलाकर दुलार किय। राज्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि कम संसाधन में भी बच्चों को आगे बढ़ाया जा सकता है। इसी से जुड़े मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर पीएम का आभार जताया।

राज्यमंत्री ने कहा कि पीएम ने सभी को अपना परिवार समझा है। वहीं, रक्षाबंधन के मौके पर कन्या सुमंगला योजना की धनराशि बढ़ाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। कहा कि इमारत को मजबूत बनाना है तो सबसे पहले ईंट मजबूत होना चाहिए। आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे नींव की ईंट की तरह हैं। इसकी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकत्री संभाल रही हैं। सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लेकर पूरी तरह से गंभीर है।

पोषण माह कार्यक्रम के दौरान मोटे अनाज से बने उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। नवाबगंज ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने चने से बर्फी और दलिया से गुलाब जामुन बनाया। बेसन की पकौड़ी और दलिया से बने बिस्कुट भी खूब सराहे गए। कार्यकत्रियों ने गर्भावस्था व माताओं को पोषण की अहम जानकारी दी है। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने सीडीओ एम. अरुन्मोली के साथ एक-एक स्टॉल का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यकत्रियों की हौसलाफजाई की।

[ad_2]

Source link