Gonda News: तरबगंज में ग्राम न्यायालय शुरू
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Mon, 11 Sep 2023 11:37 PM IST
गोंडा। तरबगंज तहसील में अरसे से ग्राम न्यायालय की स्थापना को लेकर अधिवक्ताओं के बीच चल रही रस्साकशी पर सोमवार को विराम लग गया। पीठासीन अधिकारी और सिविल जज (जूनियर डिवीजन) रोहित सोनी ने फीता काटकर ग्राम न्यायालय का उद्घाटन कर दिया। सोमवार शाम चार बजे तहसील मुख्यालय पहुंचे पीठासीन अधिकारी रोहित सोनी का बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओपी सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। ग्राम न्यायालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इसके बाद उन्होंने तहसील सभागार में वकीलों के साथ बैठक कर वार्ता की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओपी सिंह ने कहा कि वकीलों का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिन छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर वादी को कोसों दूर जिला मुख्यालय जाते थे उससे निजात मिल सकेगी। इस मौके पर मंत्री पवन सिंह, रवींद्रनाथ पांडेय, सुरेंद्र सिंह, देवमणि तिवारी, अखिलेश सिंह, प्रमोद शुक्ला, दयाशंकर तिवारी, राजेश मिश्रा, मुजीब, विनोद पाठक, प्राण शंकर तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link