Gonda News: बीडीओ के घर में घुसकर मारपीट, बेटी के अपहरण का प्रयास

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Wed, 06 Sep 2023 11:11 PM IST

गोंडा। छपिया के बीडीओ के भतीजे की पत्नी ने मायके वालों संग सरकारी आवास में घुसकर उनकी बेटी को अगवा करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर सभी आरोपी चौपहिया वाहन से भाग गए। बीडीओ ने छपिया थाने में भतीजे की पत्नी समेत छह लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

छपिया ब्लाॅक में बीडीओ पद पर तैनात ओमप्रकाश यादव निवासी ग्राम नगवा, जिला गाजीपुर ने छपिया थाने में तहरीर दी। इसमें कहा कि वह ब्लाॅक मुख्यालय स्थित सरकारी आवास में परिवार के साथ रहते हैं। उनके चचेरे भाई के बेटे सुनील यादव की शादी डिंपल यादव पुत्री हरिद्वार निवासी हरिहरपुर जुझारपुर, पोस्ट भोजापुर, जिला गाजीपुर से हुई थी। कुछ माह बाद मनमुटाव के कारण सुनील और डिंपल अलग हो गए। बीडीओ के मुताबिक इसी बात से नाराज डिंपल अपने भाई, मां सहित तीन अज्ञात लोगों के साथ दो सितंबर को बिना नंबर प्लेट के चार पहिया वाहन से उनके सरकारी आवास पर पहुंची। आरोप है कि घर में घुसकर उनकी 22 वर्षीय बेटी को अगवा करने का प्रयास किया। बताया कि उस समय उनकी पत्नी, मां, बेटा शुभम व भतीजा आलोक आवास पर मौजूद थे। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर सभी भाग निकले। छपिया इंस्पेक्टर सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि बीडीओ की तहरीर पर डिंपल यादव, अविनाश यादव, शकुंतला देवी व तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

[ad_2]

Source link