Gonda News: बार कौंसिल अध्यक्ष ने नई एल्डर कमेटी बनाई
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Mon, 02 Oct 2023 11:19 PM IST
गोंडा। सिविल बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव में अब नया मोड़ आ गया है। निवर्तमान महामंत्री के प्रत्यावेदन पर संज्ञान लेते हुए बार कौंसिल ऑफ उ.प्र. के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने गोपालकृष्ण शुक्ल की अध्यक्षता में नई एल्डर कमेटी का गठन कर दिया है। उन्होंने कौंसिल के एक सदस्य के पर्यवेक्षण में माॅडल बाईलाज व एक बार-एक वोट के आधार पर नियत तिथि को चुनाव संपन्न कराने का आदेश दिया है।
सिविल बार एसोसिएशन के निवर्तमान महामंत्री संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि अध्यक्ष उपेंद्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की बैठक में एल्डर कमेटी का गठन किया गया था। इसमें रामकरन मिश्र अध्यक्ष व महताब नरायन सिंह, श्रीचंद्र श्रीवास्तव, ओंकारनाथ दूबे और गंगा प्रसाद मिश्र को सदस्य बनाया गया था। कमेटी ने नई कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव की घोषणा कर दी, जिसकी नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 10 अक्तूबर को मतदान के बाद मतगणना होनी है। निवर्तमान महामंत्री के अनुसार एल्डर कमेटी के गठन में बाइलाज को दरकिनार कर अध्यक्ष ने अपने प्रत्याशियों को जिताने के उद्देश्य से चहेते सदस्यों को कमेटी में स्थान दिया। उन्होंने इसकी शिकायत बार काैंसिल ऑफ उ.प्र. के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ को पत्र भेजकर करते हुए नियमानुसार एल्डर कमेटी का गठन करने की मांग की थी। पत्र पर संज्ञान लेकर अध्यक्ष ने सिविल बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ताओं की सूची मंगाकर नई एल्डर कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल कृष्ण शुक्ल को अध्यक्ष व प्रभात कुमार श्रीवास्तव, रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, रामकरन मिश्र व आनंद पाल सिंह को सदस्य बनाया गया है। उन्होंने चुनाव को निष्पक्ष, सुचारु व नियमानुसार संपन्न कराने के लिए बार कौंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष व सदस्य प्रदीप कुमार सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
[ad_2]
Source link