Gonda News: 958 करोड़ से बिछेगी इलेक्ट्रिक रेल लाइन
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 30 Aug 2023 11:16 PM IST
गोंडा। रेलवे बोर्ड ने आनंदनगर से घघुली वाया जनपद महाराजगंज तक 52.7 किलोमीटर लंबी इलेक्ट्रिक रेल लाइन को मंजूरी दी है। इसकी लागत 958. 27 करोड़ रुपये है। रेलवे बोर्ड ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 20 करोड़ रुपये पूर्वोत्तर रेलवे को दे दिए हैं। इस रेल लाइन के बनने से लोग गोंडा से बलरामपुर, रक्सौल होते हुए पड़ोसी देश नेपाल तक यात्रा कर सकेंगे।
बता दें कि 30 वर्षों से अधिक समय से महाराजगंज जनपद का रेलवे नेटवर्क से लिंक नहीं है। इसको जोड़ने के लिए केंद्रीय वित्तमंत्री पंकज चौधरी के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने गत 25 अगस्त को हरी झंडी दे दी। नई रेलवे लाइन पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक होगी। इस रेलवे लाइन का मुख्यालय तराई का कृषि बाहुल्य क्षेत्र महाराजगंज जनपद होगा। नई रेल लाइन आनंद नगर से घघुली होते हुए महाराजगंज 52.7 किलोमीटर की होगी। महाराजगंज में रेलवे लाइन बिछने से देवीपाटन मंडल के लोगों को सीधे तौर से फायदा मिलेगा।
गोंडा से बलरामपुर व आनंदनगर से रक्सौल होते हुए पड़ोसी देश नेपाल की यात्रा आसान हो जाएगी। वर्तमान में लोगों को नेपाल जाने के लिए गोंडा से बस्ती, गोरखपुर, पिपराइच व नरकटियागंज होते हुए रक्सौल स्टेशन जाना पड़ता है। नई रेल लाइन पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर से गोंडा रेलखंड पर बाईपास रेल लाइन होगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चंद्रवीर रमण ने बताया कि नई रेल लाइन बिछाने का काम अति शीघ्र शुरू कराया जाएगा। समय से पूर्व काम पूरा कराने की तैयारी है।
[ad_2]
Source link