Gonda News: जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष, सात पर मुकदमा
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Mon, 18 Dec 2023 11:57 PM IST
मनकापुर (गोंडा)। जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
ग्राम चौबेपुर निवासी मनीराम के अनुसार, गांव के ही पंचम शर्मा, राजेंद्र शर्मा, शेषराम शर्मा व पंचम के भांजे से कहासुनी हो गई। इसे लेकर विपक्षी ने पीड़ित के परिवार के साथ अभद्रता करते हुए लाठी-डंडा से पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
दूसरे पक्ष के पंचम शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह अपने खेत में जा रहा था। तभी मनीराम कश्यप, धनीराम व पिंटू ने जमीन की रंजिश को लेकर खेत में पहुंचकर अभद्रता की और मारापीटा। शोर मचाने पर गांव वालों ने बीच-बचाव किया। मारपीट में पीड़ित व उसकी बेटी लक्ष्मी को काफी चोटें आई हैं। कोतवाल राज कुमार सरोज ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। (संवाद)
[ad_2]
Source link