Gonda News: दहेज में कार न मिली तो विवाहिता को मार डाला

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Mon, 26 Jun 2023 11:04 PM IST

गोंडा। परसपुर थाना क्षेत्र के तेलमहन पुरवा उलटहवा माझा गांव में दहेज में नकदी व कार की मांग को लेकर एक नवविवाहिता को ससुराल वालों मार डाला। मामले में पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ग्राम पसका टेढ़ई उलटहवा मांझा निवासी फतेह बहादुर यादव ने बताया कि उसने अपनी पुत्री सुमन (22) की शादी 11 मई 2022 को ग्राम पसका तेलमहन पुरवा उलटहवा मांझा निवासी सोनू के साथ की थी। सुमन की ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे अक्सर प्रताड़ित करते रहते थे। दहेज में नकद रुपये व कार की मांग करते थे। जिसके बारे में सुमन ने कई बार मायके में बताया था। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर सोमवार को पति सोनू, ससुर व सास ने मिलकर सुमन को मार डाला। गांव वालों से फोन पर सूचना पाकर फतेह बहादुर जब सुमन की ससुराल पहुंचा तो उसका शव घर में बिस्तर पर पड़ा था।

परसपुर इंस्पेक्टर रणविजय सिंह ने बताया कि पिता फतेह बहादुर यादव की तहरीर पर पति सोनू, ससुर पाटनदीन व सास विद्या के खिलाफ दहेज हत्या सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। विवेचना कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link