Gonda News: फंदे पर लटका मिला युवक
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 22 Aug 2023 11:27 PM IST
गोंडा। नगर पंचायत बभनान के भगत सिंह नगर वार्ड निवासी गंगाराम यादव इलाहाबाद बैंक के सामने मिठाई व चाय की दुकान चलाता था। सोमवार रात वह दुकान में सोने आया था। मंगलवार सुबह काफी देर तक दुकान न खुलने पर आसपास के लोगों ने रोशनदान से अंदर झांका तो गंगाराम का शव गमछे से बंधे फांसी के फंदे पर लटका दिखा। गंगाराम के बहनोई मस्तराम यादव निवासी बहिराडीहा थाना छपिया ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें कहा कि गंगाराम ने सरकारी नौकरी के लिए किसी को साढ़े छह लाख रुपये घूस दी थी। इसके चलते वह कुछ दिनों से परेशान था। बभनान चौकी प्रभारी रजनीश दूबे ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।
उधर, गंगाराम के खुदकुशी करने से परिवार में कोहराम मचा है। उसके दो पुत्र व एक पुत्री है। मंगलवार को ही छोटे पुत्र की छट्ठी हाेनी थी। मगर सुबह ही गंगाराम के फंदे पर लटके मिलने से परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं।
[ad_2]
Source link