Gonda News: सद्दाम की राजदार शबनम की सरगर्मी से तलाश
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 20 Jul 2023 11:07 PM IST
गोंडा। देशद्रोही गतिविधियों में संलिप्त सद्दाम शेख उर्फ रंजीत सिंह की सबसे अहम राजदार की तलाश है। सद्दाम की साजिशी इरादों की राजदार उसकी एक माशूका है। कस्टडी रिमांड के दौरान यूपी एटीएस को सद्दाम ने उसके बारे में बताया है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो शबनम नामक सद्दाम की माशूका दरअसल पाकिस्तान में बैठे कमांडर के संपर्क में है। सद्दाम और शबनम के बैंक खातों में लाखों के लेनदेन का रिकॉर्ड है। जानकारी मिली है कि शबनम ने सद्दाम के अलावा कई अन्य जेहादियों का भी माइंडवाश किया है। खुफिया एजेंसियों की चिंता का असल कारण गिरफ्त से दूर स्लीपिंग माॅड्यूल्स हैं। यूपी एटीएस ने सद्दाम के सोशल मीडिया प्रोफाइल की फोटो के साथ जिसका मिलान किया वही फोटो उसकी पर्स से भी बरामद हुई है। एटीएस के एक अफसर ने भी इस ओर इशारा किया है।
स्लीपिंग माॅड्यूल सद्दाम शेख की 14 दिन की कस्डटी रिमांड की अवधि शुक्रवार को पूरी हो जाएगी। कस्टडी रिमांड के दौरान उसने कई चौंकाने वाले और अहम खुलासे किए हैं। एटीएस की निगाह अब पाकिस्तानी जासूस रईस और सलमान पर है। उनकी कस्टडी रिमांड हासिल करने के बाद अन्य जानकारी के साथ ही सद्दाम की कड़ियों का मिलान किया जाएगा।
[ad_2]
Source link