Gonda News: चलती ट्रेन पर चढ़ते गिरा युवक, दाहिना पैर कटा
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 18 Aug 2023 10:49 PM IST
गोंडा। मनकापुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम ट्रेन चलते ही एक युवक दौड़कर उस पर चढ़ने लगा। तभी पैर फिसलने से वह ट्रेन के नीचे ट्रैक पर गिर गया। जिससे उसका दाहिना पैर कट गया। जीआरपी व आरपीएफ के जवान उसे एंबुलेंस से सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया।
कोतवाली मनकापुर क्षेत्र के मछली बाजार निवासी महेंद्र कुमार (25) शुक्रवार शाम चार बजे मनवर संगम एक्सप्रेस से अयोध्या जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंचा तो ट्रेन चल चुकी थी। चलती ट्रेन पर चढ़ते समय पैर फिसलने से महेंद्र गिरकर ट्रेन के नीचे आ गया। जिससे उसका दाहिना पैर कटकर अलग हो गया। आरपीएफ व जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और महेंद्र को एंबुलेंस से सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक उदयराज ने बताया कि महेंद्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
[ad_2]
Source link