Gonda News: पोल से बाइक टकराई, दवा अभिकर्ता की मौत

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Fri, 18 Aug 2023 10:48 PM IST

 रविनंदन मिश्रा। फाइल फोटो

गोंडा। वजीरगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर कस्बे में बृहस्पतिवार देर रात दवा अभिकर्ता की बाइक विद्युत पोल से टकरा गई। इससे दवा अभिकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस समय हादसा हुआ वह शादी में मिली बाइक की सर्विसिंग कराकर अयोध्या से घर लौट रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

तरबगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गौहानी निवासी रविनंदन मिश्र (25) बृहस्पतिवार को पल्सर बाइक की सर्विसिंग कराने अयोध्या गया था। रात तकरीबन 10 बजे लौटते समय दुर्जनपुर कस्बे में बाइक विद्युत पोल से टकरा गई। रविनंदन ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। जिससे सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की मदद से उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने रविनंदन को मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव पैतृक गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। रविनंदन के पिता नरेंद्र मिश्र ने बताया कि दो माह पहले छह जून को ही रविनंदन की शादी हुई थी।

वहीं, नगर कोतवाली क्षेत्र में चुंगी नाका के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नगर कोतवाली क्षेत्र के नौशहरा मोहल्ला निवासी फज्जू खां (65) बृहस्पतिवार को किसी काम से चुंगी नाका चौराहा के पास गए थे। तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। (संवाद)

[ad_2]

Source link