Gonda News: जयराम हत्याकांड में आरोपी का पुत्र भी गिरफ्तार
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sat, 12 Aug 2023 11:31 PM IST
गोंडा। खरगूपुर के बराराय गांव के रहने वाले होमगार्ड के बेटे जयराम यादव की हत्या में आरोपी के साथ उसका बेटा भी शामिल था। अपराध शाखा के निरीक्षक की हुकुम तहरीरी पर खरगूपुर पुलिस ने आरोपी बेटे को भी शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे रिमांड मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करके जेल भेजा गया है।
गांव के होमगार्ड राधेश्याम यादव के पुत्र जयराम यादव की सात जून की रात बेल्ट से गला कसकर हत्या कर दी गई थी। राधेश्याम ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की विवेचना अपराध शाखा के निरीक्षक अतीउल्ला कर रहे थे। निरीक्षक अतीउल्ला ने बताया कि जयराम यादव की हत्या के आरोपी शिवप्रसाद तिवारी उर्फ ननकू निवासी बराराय को गिरफ्तार किया गया था। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी शिवप्रसाद तिवारी ने बताया कि हत्या में उसका बेटा विकास तिवारी भी शामिल था। इस पर खरगूपुर पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर लिया।
[ad_2]
Source link