Gonda News: मुठभेड़ में 20 हजार के ईनामी को लगी गोली

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Tue, 08 Aug 2023 11:28 PM IST

गोंडा के जिला अस्पताल में भर्ती पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी।

गोंडा। नौ दिन पहले नगर कोतवाली से फरार मुलजिम से सोमवार देर रात सोनी गुमटी के पास एसओजी व पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की फायरिंग में बाएं पैर में गोली लगने से आरोपी जख्मी हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि कोतवाली नगर के चौकी प्रभारी सिविल लाइंस भानुप्रताप सिंह ने मनीष तिवारी निवासी ख्वाजाजोत थाना धानेपुर को चोरी की बाइकों के साथ 30 जुलाई को गिरफ्तार किया था। मगर वह पुलिस अभिरक्षा से चकमा देकर फरार हो गया था। मामले में केस दर्ज कर आरोपी पर 20 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत नगर कोतवाली पुलिस को लगाया गया था।

सोमवार को देर रात सूचना मिली कि सोनी गुमटी के पास से आरोपी मनीष तिवारी निकलने वाला है। इस पर एसओजी व सर्विलांस प्रभारी संतोष कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर शमशेर बहादुर सिंह की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी मनीष के बाएं पैर में गोली लग गई। मनीष के पास से 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस, एक मिस कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में आरोपी मनीष का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। एसपी के मुताबिक मनीष तिवारी पर कानपुर, प्रयागराज व कोतवाली नगर में जानलेवा हमले व छिनैती समेत छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

[ad_2]

Source link