Gonda News: गोंडा को दो और राजकीय हाईस्कूलों का तोहफा
[ad_1]
गोंडा। जिले को दो और राजकीय हाईस्कूलों की सौगात मिली है। इन्हें रुपईडीह के असिधा और हलधरमऊ ब्लॉक के बटौरा लोहांगी में बनाया जाएगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राजस्व प्रशासन से जमीन मांगी है। स्कूल के निर्माण में 69-69 लाख रुपये की लागत आएगी। अभी तक जिले में राजकीय हाईस्कूलों की संख्या 24 है, जो बढ़कर 26 हो जाएगी।
रुपईडीह विकासखंड के असिधा गांव के करीब 10 किमी दायरे में कोई राजकीय हाईस्कूल न होने के कारण आसपास के छात्रों को कौड़िया, खरगूपुर और इटियाथोक तक दौड़भाग करनी पड़ती है। वहीं हलधरमऊ ब्लॉक के बटौरा लोहांगी गांव के आसपास कोई राजकीय हाईस्कूल विद्यालय नहीं है। ऐसे में छात्रों को करैनलगंज व चौरी या फिर गोंडा के स्कूलों में प्रवेश लेकर पढ़ाई करनी होती है। जिसके चलते लंबे समय से स्थानीय स्तर पर राजकीय हाईस्कूल विद्यालय खोलने की मांग की जा रही थी।
ऐसे में वित्तीय वर्ष 2023-24 में शासन स्तर से रुपईडीह ब्लॉक के असिधा और हलधरमऊ ब्लॉक के बटौरा लोहांगी में राजकीय हाईस्कूल विद्यालय को खोलने की अनुमित मिली है। इसके लिए 69-69 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। विभागीय जानकारों ने बताया कि विद्यालय के लिए करीब एक एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। जिसको लेकर राजस्व प्रशासन से मांग की गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही राजस्व प्रशासन जमीन चिन्हित कर विभाग को देगा।
जहां रुपईडीह के असिधा के आसपास कमड़ावा, बराहेमा, सुसगंवा, बदौरा, भुडकुड़ी, भुलईहीह, राजाजोत, गौनरिया, मेझरिया, लोनाहा दरगाही समेत करीब 24 से अधिक गांव के करीब हजारों छात्रों को फायदा होगा। वहीं बटौरा लोहांगी के आसपास पतिसा, गुरुसड़ा, कठैला तालाब, परसामहेसी, गद्दौपुर, भोका और बांस गांव के पांच हजार से अधिक छात्रों को लाभ मिलेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जिले में दो राजकीय हाईस्कूल के स्थापना की स्वीकृति मिली है। भूमि उपलब्ध कराने के लिए सदर व करनैलगंज तहसील प्रशासन संपर्क किया जा रहा है। भूमि उपलब्ध होने पर निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
[ad_2]
Source link