Gonda News: फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, दहेज हत्या का आरोप
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 26 Sep 2023 11:10 PM IST
गोंडा। मनकापुर के लिदेहना ग्रंट गांव में मंगलवार सुबह एक महिला का शव घर के एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के चाचा और भाई ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में पति के खिलाफ तहरीर दी है।
गांव के अमर निषाद की पत्नी श्रीमती निषाद (23) का शव मंगलवार सुबह घर के एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर सीओ मनकापुर नवीना शुक्ला व कोतवाल सुधीर कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार रंजन वर्मा ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे बहराइच के मोतीपुर थाना अंतर्गत मिहीपुरवा गांव निवासी श्रीमती के चाचा श्रीकांत निषाद ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी तीन वर्ष पहले अमर निषाद से हुई थी। दहेज में एक लाख नकदी व सोने की चेन की मांग को लेकर अमर उनकी भतीजी को अक्सर पीटता था। तीन दिन पहले भी दहेज के लिए प्रताड़ित किया था। भतीजी के बताने पर उन्होंने यूपी 112 पर सूचना दी। इस पर यूपी 112 की पुलिस टीम अमर निषाद के घर गई थी और समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया था।
श्रीकांत के मुताबिक उसकी भतीजी गर्भवती थी। इसकी सूचना उसने दो माह पहले मायके में दी थी। श्रीमती के चचेरे भाई अरविंद निषाद ने पति पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिली है। दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link