Gonda News: अब तक चार गिरफ्तार, 14 रडार पर
[ad_1]
गोंडा। जिले के तीन थाना क्षेत्रों से देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त सद्दाम, रईस, सलमान और अरशद उर्फ मुकीम की गिरफ्तारी के बाद अब एटीएस की नजर इनके अन्य साथियों व करीबियों पर है। इनमें 14 लोग संदिग्ध पाए गए हैं। जिनके बारे में गोपनीय तरीके से छानबीन शुरू कर दी गई है। वहीं, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई गोंडा के युवकों को अपना एजेंट बनाकर आखिर क्या साजिश रच रही थी? इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए भी एटीएस की तीन टीमें लगातार छानबीन कर रही हैं।
एटीएस ने देहात कोतवाली के करनपुर पठानपुरवा से सद्दाम शेख उर्फ रंजीत सिंह को अलकायदा के स्लीपिंग माड्यूल के रूप में बंगलुरू से दबोचा था। उसकी कड़ी पकड़कर ही एटीएस तरबगंज पहुंची। यहां रामापुर दीनपुरवा के मोहम्मद रईस को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। फिर रईस के साथी मोहम्मद सलमान की मुंबई से अरमान के साथ गिरफ्तारी की गई। सलमान वजीरगंज थाना क्षेत्र के धनेश्वरपुर दुवाबा का मूल निवासी है। अब रईस के साथी अरशद सिद्दीकी उर्फ मुकीम को एटीएस ने दबोचा है। मुकीम गोंडा का चौथा संदिग्ध है, जिस पर आईएसआई के लिए जासूसी करने का आरोप है।
सद्दाम, रईस, सलमान और अरशद उर्फ मुकीम ने तरबगंज और वजीरगंज में और कितने लोगों को अपने साथ जोड़ रखा है, इस बिंदु पर भी गोपनीय तरीके से एटीएस छानबीन कर रही है। अब 14 संदिग्धों का पता चला है। ये सभी एटीएस के रडार पर हैं। गोपनीय तरीके से इनके बारे में हर जानकारी जुटाई जा रही है।
नेपाल की बैठक में मौजूद रहे लोगों की छानबीन तेज
नेपाल में पिछले दिनों हुई गोपनीय बैठक में आईएसआई के जिम्मेदारों के साथ मोहम्मद रईस व उसके चार साथियों के मौजूद रहने का इनपुट सामने आया था। जिसमें से अब तक रईस के तीन साथी गिरफ्त में आ चुके हैं। दो अन्य की एटीएस को तलाश है। रईस और सलमान की तरह ही एटीएस अब अरशद उर्फ मुकीम को कस्टडी रिमांड पर लेकर अहम जानकारी हासिल करने की तैयारी में है।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी दबे पांव गोंडा में अपना जाल फैला रही है। वह भ्रमित और गरीब युवकों को जल्द अमीर बनने का ख्वाब दिखाकर जासूसी के नेटवर्क में शामिल कर रही है। इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए अब एटीएस लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसे में कई अन्य की गिरफ्तारी के साथ ही अहम खुलासे होने के आसार हैं।
[ad_2]
Source link