Gonda News: जल्द अमीर बनने के फेर में गद्दार बना अरशद
[ad_1]
गोंडा। आईएसआई एजेंट मोहम्मद रईस के इनपुट पर यूपी एटीएस की गिरफ्त में आया अरशद उर्फ मुकीम सिद्दीकी अमीर बनने की ख्वाहिश में गद्दार बन गया। रईस ने अमीर बनने का सपना दिखाकर उसे अपने साथ जासूसी में शामिल किया था। एटीएस अब अरशद को कस्टडी रिमांड पर लेकर उसके अन्य साथियों की जानकारी हासिल करेगी। वहीं, अरशद की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद उसकी मां शाहिदा का दर्द छलक पड़ा। शाहिदा ने कहा कि रईस उसके बेटे का बचपन का साथी था। रईस ने ही उसके बेटे को फंसाकर बर्बाद कर दिया।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट मोहम्मद रईस निवासी रामापुर दीनपुरवा तरबगंज की गिरफ्तारी के बाद यूपी एटीएस ने मंगलवार को उसके गांव के ही रहने वाले बचपन के साथी अरशद उर्फ मुकीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। यूपी एटीएस अरशद को कस्टडी रिमांड पर लेकर जासूसी की साजिश में जुड़े अन्य साथियों की जानकारी हासिल करने की तैयारी में है।
अरशद की मां शाहिदा के मुताबिक उनके पति मोहम्मद अली उर्फ पप्पू का अरसा पहले इंतकाल हो चुका है। चार बेटों में बड़ा जमील व दूसरे नंबर का बुद्धू उर्फ वकील मुंबई में रहकर बेकरी का कारोबार करते हैं। तीसरे नंबर पर अरशद और सबसे छोटा मोबीन कोलकाता में रहकर फेरी लगाता है। अरशद की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर शाहिदा फफककर रो पड़ी। शाहिदा बोली रईस ने उसके बेटे को जासूसी जैसे गंभीर मामले में फंसाकर बर्बाद कर दिया। गांव वालों के मुताबिक अरशद गरीब परिवार का है। वह अमीर बनना चाहता था। रईस ने उसे अमीर बनने का सपना दिखाकर आईएसआई के लिए जासूसी की साजिश में शामिल कर लिया।
यूपी एटीएस के गिरफ्त में आए अरशद उर्फ मुकीम सिद्दीकी की बचपन से ही गांव के मोहम्मद रईस से दोस्ती थी। दोनों साथ-साथ रहते थे। कहीं आना-जाना हो तो भी दोनों साथ में ही जाते थे। गांव के लोग भी दोनों की दोस्ती की बात करते हैं। अरशद को बड़े होटलों में खाने और महंगे कपड़े पहनने का शौक था। माना जा रहा है कि शौक पूरे करने के चक्कर में ही वह रईस की साजिश में शामिल होकर उसके लिए काम करने लगा।
[ad_2]
Source link