Gonda News: राज्य कर दफ्तर के पास मिला अधेड़ का शव
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 09 Jun 2023 11:39 PM IST
गोंडा। सिविल लाइंस क्षेत्र के विकास भवन मार्ग पर स्थित राज्य कर विभाग के पास शुक्रवार सुबह नाली में एक अधेड़ का शव पड़ा मिला। पुलिस ने छानबीन कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाली नगर क्षेत्र के कपूरपुर गुलाम पुरवा गांव निवासी दिलीप उर्फ ननके लम्बरदार (50) सिविल लाइंस क्षेत्र के एक ढाबे पर काम करता था। बृहस्पतिवार रात वह ढाबे से घर जाने के लिए निकला था। मगर देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। परिवार के लोग पूरी रात उसे तलाशते रहे। शुक्रवार सुबह विकास भवन मार्ग पर राज्य कर विभाग के पास नाली में दिलीप का शव पड़ा मिला। पास में ही उसकी साइकिल पड़ी थी।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद परिजनों को सूचना दी। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
[ad_2]
Source link