Gonda News: 15 स्कूलों को पीएमश्री की सौगात
[ad_1]
पीएमश्री योजना में चयनित लौवाटेपरा स्थित कंपोजिट विद्यालय का स्टाफ। – संवाद
गोंडा। केंद्र सरकार की पीएमश्री स्कूल योजना में जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के साथ 14 परिषदीय स्कूलों को शामिल किया गया है। शिक्षा समागम कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से स्कूलों के चयन का एलान किया और पहली किस्त जारी की है। जिसमें जिले के 15 स्कूलों शामिल हैं।
चयनित स्कूलों को आधुनिक शिक्षण सुविधाओं से लैस किया जायेगा। प्रधानमंत्री ने शनिवार को इन स्कूलों के लिए 1.42 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार कर उन्हें अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित करने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम श्री योजना की शुरुआत की है। योजना के मानकों पर खरा उतरने वाले स्कूलों के विकास के लिए सरकार ने दो करोड़ रुपये की धनराशि तय की है।
योजना के तहत जिले के 866 स्कूलों ने आवेदन किया था, जिसमें से 31 स्कूल चयनित किए गए थे। चयनित स्कूलों की सूची केंद्र सरकार को भेजी गयी थी। योजना के पहले फेज में माध्यमिक शिक्षा से राजकीय बालिका इंटर कालेज व बेसिक शिक्षा के 14 स्कूलों को शामिल किया गया है।
पीएमश्री योजना का उद्देश्य सभी सरकारी विद्यालयों को निजी स्कूलों की तर्ज पर तैयार कर छात्रों को एक ही विद्यालय में कक्षा एक से 12 तक की शिक्षा प्रदान करना है। पीएमश्री योजना के तहत पढ़ने-पढ़ाने के तरीके में बदलाव कर स्कूलों में बच्चों को इस तरह से अध्ययन कराया जाना है ताकि उन्हें नई-नई चीजें सीखने को मिले। उनमें रिसर्च करने की क्षमता विकसित हो और बच्चे खेल-खेल में सीख सकें। इस नए तरीके से शोधपरक और सीखपरक शिक्षा को बल मिलेगा। स्कूलों को पूरी तरह से मॉर्डन बनाया जाएगा। बिल्डिंग अपग्रेड होगी, क्लॉसरूम स्मार्ट होंगे, कंप्यूटर लैब से लेकर लेबोरेटरी, लाइब्रेरी को टेक फ्रेंडली बनाया जाएगा। प्ले स्कूल तैयार किए जाएंगे। इन स्कूलों में कक्षा तीन से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने बताया कि पीएमश्री योजना में जिन स्कूलों का चयन हुआ है और प्रथम किस्त मिली है। उनको विकसित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। जिले के लिए बड़ी सौगात है।
[ad_2]
Source link