Gonda News: आज निकलेगा ताजिए का जुलूस, चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा

[ad_1]

गोंडा। पूरे जिले में शनिवार सुबह ताजिए का जुलूस निकाला जाएगा। लोग मातम करते हुए कर्बला पहुंचेंगे। जहां ताजिए को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। ताजिया जुलूस को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। हर जुलूस के साथ पुलिस टीमें चलेंगी।

शुक्रवार रात इबादत करने के बाद ताजिया रखे गए। ताजिया देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचे। पूरी रात इबादत की। शनिवार सुबह शहर के विभिन्न मोहल्लों से ताजिए का जुलूस निकाला जाएगा। पहला जुलूस इमामबाड़ा से शुरू होगा। इसके बाद मेवातियान, चौक बाजार, रानी बाजार, घोसियाना, खैराबाग, पोर्टरगंज, पंतनगर, कचहरी स्टेशन रोड आदि स्थानों से जुलूस निकलेगा। मुस्लिम समाज के लोग मातम करते हुए जुलूस में शामिल होंगे। जगह-जगह स्टाॅल लगाकर शरबत आदि का वितरण किया जाएगा।

देर शाम कर्बला में ताजिए दफन किए जाएंगे। ताजिया जुलूस के साथ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सीओ व इंस्पेक्टर भी निगरानी करेंगे। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे।

परसपुर कस्बा के चौराहे से आठवीं मोहर्रम का जुलूस शुक्रवार रात निकाला गया। जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए चौराहा पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान फिजां में या हुसैन की सदाएं गूंजती रहीं। कई झांकियां सजाकर वाहन, ठेले आदि पर जुलूस निकाला गया। जो आकर्षण का केंद्र रहा। मुस्लिम समाज के लोग मातम करते हुए जुलूस के साथ चल रहे थे। देर रात वापस चौराहे पर पहुंचने के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही।

मोहर्रम के दिन किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। जुलूस के दौरान तलवारबाजी व मातम के दौरान घायल हुए लोगों को तुरंत उपचार दिलाने के लिए इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे सक्रिय रहेंगी। अस्पताल की इमरजेंसी में तीन पालियों में दो-दो डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाती थी। मगर शनिवार को प्रत्येक पाली में चार डॉक्टर ड्यूटी पर रहेंगे। जिले के विभिन्न स्थानों पर 12 एबुलेंस भ्रमणशील रहेंगी ताकि कम समय में मरीजों को उपचार के लिए पहुंचाया जा सके। मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप पांडेय ने बताया कि मोहर्रम को लेकर अस्पताल की इमरजेंसी में जरूरी दवाएं व डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है।

[ad_2]

Source link