Gonda News: सहकारी समितियों पर मिलेंगी 233 सुविधाएं
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 28 Jul 2023 10:29 PM IST
गोंडा। साधन सहकारी समितियों पर अब किसानों को खाद व बीज के अलावा 29 विभागों की 233 प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं मिलेंगी। किसानों से संबंधित विभिन्न योजनाओं का पंजीकरण भी समितियों पर ही होगा। सहकारी समिति पर ई-डिस्ट्रिक्ट की सेवा शुरू करने के लिए जिले की तीन समितियों ने आवेदन किया है। जिले की 161 साधन सहकारी समितियों पर किसानों को खाद, बीज व कीटनाशक दवाएं सरकारी दर पर मिलती हैं। यहीं बनें क्रय केंद्र पर किसानों की उपज खरीदी जाती है। अब इन केंद्रों पर आय, निवास, जाति, जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनाए जाएंगे। राशन कार्ड, विधवा, वृद्धजन, दिवांगजन पेंशन के लिए आवेदन भी हो सकेगा। गोल्डन कार्ड बनाने सहित 233 प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। समितियों के सचिव को ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाएं देने के लिए काॅमन सर्विस सेंटर के आईडी व पासवर्ड दिए जाएंगे। सहायक निबंधक सहकारिता अशोक कुमार का कहना है कि सभी साधन सहकारी समितियों पर ई-डिस्ट्रिक्ट से जुड़ी ऑनलाइन सेवाएं दी जाएंगी। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। अभी तक साधन सहकारी समिति भिटौरा, पूरे तिवारी व हरिश्चंद्रपुर के सचिव ने आवेदन किया है।
[ad_2]
Source link