Gonda News: कैंसर से पीड़ित आदमी ने घाघरा नदी में लगाई छलांग
[ad_1]
घाघरा नदी में डूबे युवक की मोटरबोट से तलाश करती पुलिस।
तरबगंज (गोंडा)। बीमारी और गरीबी किसी को भी अंदर से तोड़ सकती है। कुछ ऐसा ही क्षेत्र के परास पट्टी मझवार निवासी व्यक्ति के साथ हुआ। कैंसर से जूझ रहे वो दर्द से ऐसे कराहे कि जीवन को खत्म करने का फैसला कर लिसा, रविवार को ढेमवा घाट पुल से घाघरा नदी में छलांग लगा दी। उनका पता नहीं चल सका है।
गांव के निवासी स्वामीनाथ जायसवाल (45) काफी दिनों से कैंसर बीमारी से पीड़ित थे। अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र में पुल के पास बाइक खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी। स्वामीनाथ के चार बेटे और एक बेटी हैं। सीओ संजय तलवार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही गोंडा जिले की नवाबगंज और अयोध्या जिले की रौनाही थाने की पुलिस संयुक्त रूप से गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी है।
फोन से कहा कि अब इलाज संभव नहीं, मौत स्वीकार
स्वामीनाथ जायसवाल रविवार दोपहर में अपने दो पहिया वाहन से सोहावल के लिए निकले थे। लगभग तीन बजे के करीब उन्होंने घर पर फोन कर सूचना दी की मैं अपनी बीमारी और आर्थिक तंगी से ऊब गया हूं और ढेमवा पुल से कूदने जा रहा हूं। यह कहकर फोन काट दिया। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उनका बेटा ढेमवा घाट पुल पर पहुंचा तो वहां पर दोपहिया खड़ी थी। बेटे ने इसकी सूचना रौनाही थाने में दी। रौनाही थाने की पुलिस नवाबगंज पुलिस को सूचित कर खोज में जुट गयी। रौनाही थाने से बालेंद्र प्रताप सिंह, सुरजीत सिंह, इंद्रेश यादव, अशोक कुमार व नवाबगंज की ढेमवा चौकी से प्रभारी प्रेमचंद्र, भीम कुमार, पंकज प्रेमी व मनीष कुमार टीम के साथ देर शाम तक खोज में लगे रहे। फिलहाल उनका पता नहीं चल सका है।
————
[ad_2]
Source link