Gonda News: आज से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल करेंगे अधिवक्ता

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Mon, 24 Jul 2023 10:56 PM IST

गोंडा। मनकापुर तहसील में ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरोध के दौरान अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर दो साल से चल रहे आंदोलन के बीच पुलिस ने न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। मामले में विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट की ओर से आरोपी अधिवक्ताओं को सम्मन भी जारी कर दिया गया। इसके विरोध में सोमवार को अधिवक्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा। कचहरी खुलते ही अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सभा कर आरोप पत्र दाखिल होने पर विरोध जताते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

बार एसोसिएशन के सभागार में सोमवार को आयोजित बैठक में मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का प्रस्ताव पारित हुआ। संयुक्त संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज केस समाप्त नहीं होगा तब तक न्यायिक कार्य से विरत रहकर आंदोलन किया जाएगा। मंगलवार से अधिवक्ताओं का बेमियादी कलमबंद हड़ताल व आंदोलन शुरु हो जाएगा। बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महराज कुमार श्रीवास्तव और सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार मिश्र व संचालन बार एसोसिएशन के महामंत्री जगन्नाथ प्रसाद शुक्ल व सिविल बार एसोसिएशन के महामंत्री संतोष कुमार पांडेय ने किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रविचंद्र त्रिपाठी, दीनानाथ त्रिपाठी, माधवराज मिश्र, बिंदेश्वरी दूबे, केके पांडेय, चंद्रमणि तिवारी, रमेश चौबे, अजय तिवारी, संतोषी लाल तिवारी, मनोज सिंह, विनय मिश्र आदि मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link