Gonda News: महिला ने दुकान से 90 हजार रुपये उड़ाए

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Mon, 25 Sep 2023 11:29 PM IST

इटियाथोक के हर्रैया झूमन गांव में किराना की दुकान में चोरी करती महिला। सौ. वीडियोग्रैब

गोंडा। इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत हरैया झूमन गांव के पास स्थित किराना की दुकान में शटर का ताला तोड़कर घुसी एक महिला 90 हजार रुपये नकदी चुरा ले गई। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। दुकानदार ने थाने पर तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी है।

गांव के विनोद गुप्ता ने बताया कि वह गांव के समीप मुख्य मार्ग पर किराना की दुकान चलाता है। शनिवार देर रात दुकान बंद करके घर चला गया था। रविवार सुबह जब दुकान पहुंचा तो शटर का ताला टूटा मिला। दुकान की सीसीटीवी फुटेज देखी तो एक महिला कैश काउंटर से पैसे निकालती दिखाई पड़ी। जिसकी तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। महिला ने दुपट्टे से चेहरा छिपा रखा है। विनोद ने वारदात में अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका जताई है। विनोद ने सोमवार को थाने पर तहरीर दी है। इसमें 90 हजार रुपये की चोरी की बात कही है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सरोज ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link