Gonda News: बिना मान्यता के संचालित दो स्कूल कराए बंद
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 20 Jul 2023 11:18 PM IST
गोंडा। बिना मान्यता के अवैध रूप से संचालित स्कूलों के विरुद्ध अभियान शुरू हो गया है। बीएसए ने गुरुवार को रुपईडीह ब्लॉक के निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। बिना मान्यता के संचालित मिले दो स्कूलों को बीएसए ने बंद करा दिया।
बीएसए प्रेमचंद्र यादव ने गुरुवार को एकता पब्लिक स्कूल कौड़िया बाजार तथा गुरुकुल विद्यापीठ कौड़िया बाजार का जायजा लिया। जांच में पाया गया कि एकता पब्लिक स्कूल की मान्यता कक्षा एक से कक्षा पांच तक संचालित करने की है। इसके बाद भी वहां कक्षा आठ तक पढ़ाई अवैध तरीके से हो रही है। इसके लिए तय संसाधन भी नहीं मिले। स्कूल संचालक मुश्ताक हुसैन की ओर से दिए गए अभिलेख की जांच में आठ शिक्षकों में कोई भी प्रशिक्षित स्नातक नहीं पाया गया।
बीएसए ने बताया कि इसी तरह गुुरुकुल विद्यापीठ भी बिना मान्यता के ही संचालित होते मिला। विद्यालय संचालक अभिषेक दूबे ने माना कि अभी शासन से मान्यता नहीं मिली है। दोनों विद्यालयों को बीएसए ने नोटिस देते हुए तत्काल बंद करने का निर्देश दिया। साथ ही पंजीकृत छात्र-छात्राओं को नजदीकी परिषदीय विद्यालयों में नामांकित कराने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें लापरवाही बरती तो कार्रवाई होगी। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी रूपईडीह को नियमित निगरानी के निर्देश दिए हैं।
[ad_2]
Source link