Gonda News: गोंडा पहुंचे हनुमान मंडल का स्वागत

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Wed, 19 Apr 2023 11:50 PM IST

गोंडा। 84 कोसी परिक्रमा के प्रमुख सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में साधु-संतों का पहला जत्था बुधवार सुबह जिले में दाखिल हुआ। बाराबंकी से सरयू नदी (मुर्तिहन घाट) पार कर नाव से गोंडा के बहुवन मदार मांझा दुलारे बाग पहुंचे जत्थे (हनुमान मंडल) का स्थानीय लोगों व प्रशासन के अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया।

साधु-संतों व महिला श्रद्धालुओं ने दुलारे बाग में रात्रि निवास के लिए पहला पड़ाव डाला। बाग में लगे तमाम वृक्ष कट जाने से परिक्रमार्थियों को कड़ी धूप में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। परिक्रमा प्रमुख ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा की परंपरा अनंतकाल से है। इस बार मिल्कीपुर के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा भी परिक्रमा कर रहे हैं। महंत गयादास के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को परिक्रमा का दूसरा जत्था भी यहां पहुंचेगा। श्रद्धालुओं ने भंडारे का भी आयोजन किया।

सुरेंद्र सिंह ने प्रशासन से सफाई, पानी, स्वास्थ्य व सुरक्षा मांगी है। उन्होंने कहा कि परिक्रमा में सबसे ज्यादा खराब स्थिति अयोध्या जिले में दिख रही है। सुरक्षा व्यवस्था ठीक रही मगर अन्य व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यदि ठीकठाक व्यवस्था नहीं मिली तो वे परिक्रमा रोककर विरोध प्रकट कराएंगे।

[ad_2]

Source link