Gonda News: जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान

[ad_1]

गोंडा। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर रविवार को जिला मुख्यालय पर धरना देकर प्रधानमंत्री को संबोधित मांगपत्र डीएम को सौंपा। इसमें कहा कि जनसांख्यिकीय असंतुुलन के कारण देश में गृहयुद्ध के हालात उत्पन्न हो सकते हैं। ऐसे में जनसंख्या पर नियंत्रण लगाना आवश्यक है।

मांगपत्र में कहा गया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर जनसमर्थन जुटाने के लिए संगठन की ओर से राष्ट्र व्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के समर्थन में देश व उत्तर प्रदेश से प्राप्त हस्ताक्षरित पत्रकों को लेकर संगठन के हजारों कार्यकर्ता आगामी 22 सितंबर 2023 को दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर स्थित फाउंडेशन के कैंप कार्यालय पर एकत्र होंगे। वहीं से 23 सितंबर को रैली निकालकर प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचेंगे।

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने पर सहमति न बनने पर 23 सितंबर से ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इससे पहले नौ अगस्त को राष्ट्रपति से मिलकर 125 सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित संगठन का मांगपत्र सौंपा जाएगा। इस मौके पर शत्रुहन प्रसाद मिश्र, कृष्णकांत तिवारी, अजय तिवारी, राजकरन सिंह, एसएन सिंह, वीपी सिंह आदि मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link