Gonda News: सराफा व रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में शटर काटकर चोरी

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Wed, 12 Jul 2023 11:16 PM IST

गोंडा। थाना धानेपुर क्षेत्र के बग्गीरोड देवरिया अलावल में मंगलवार देर रात सराफा व रेडीमेड गारमेंट की दुकान के शटर काटकर चोरों ने 60 हजार रुपये कीमत के गहने और कपड़े पार कर दिए। बुधवार सुबह चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। दोनों दुकानदारों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।

क्षेत्र के करमडीह गांव निवासी अभिमन्यु सोनी की बग्गीरोड देवरिया अलावल में सराफा की दुकान है। अभिमन्यु के मुताबिक मंगलवार रात वह दुकान बंद करके घर चला गया था। देर रात बारिश के दौरान शटर काटकर दुकान में घुसे चोर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने का झाला, चांदी की चार प्लेट, चांदी की एक कटोरी, एक गिलास आदि चुरा ले गए। अभिमन्यु ने चोरी गए सोने-चांदी की कीमत 50 हजार रुपये बताई है।

मंंगलवार रात ही करमडीह गांव निवासी अब्दुल सलाम की बग्गीरोड देवरिया अलावल में ही स्थित रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में चोरी हो गई। शटर काटकर दुकान में घुसे चोर 10 हजार रुपये कीमत की साड़ियां व जींस की कई पैंट चुरा ले गए। दुकानों में चोरी की सूचना पर धानेपुर थानाध्यक्ष ने मौका मुआयना कर आसपास के लोगों से जानकारी ली। थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। छानबीन कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।

[ad_2]

Source link