Gonda News: सराफा की दुकान में सेंध लगाकर चोरी
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Mon, 10 Jul 2023 11:01 PM IST
गोंडा। वजीरगंज क्षेत्र के दुर्जनपुर बाजार में सराफा की दुकान में रविवार देर रात सेंध लगाकर घुसे चोरों ने पांच हजार रुपये नकदी व एक लाख रुपये कीमत का सामान पार कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
दुर्जनपुर निवासी अमर गुप्ता की बाजार में ही घर के सामने सराफा की दुकान है। रविवार देर रात पिछली दीवार में सेंध लगाकर दुकान में घुसे चोर पांच हजार रुपये नकदी, एलसीडी, टीवी, इनवर्टर, बैटरी, सीसीटीवी कैमरा, चांदी के पांच कप प्लेट, चांदी की तश्तरी व अन्य बर्तन चुरा ले गए। सोमवार सुबह दुकान खोलने पर अमर को चोरी होने का पता चला। पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अमर गुप्ता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है। छानबीन की जा रही है।
[ad_2]
Source link