Gonda News: छेड़खानी से तंग युवती ने फंदे से लटककर दी जान

[ad_1]

तरबगंज (गोंडा)। तरबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने छेड़खानी से तंग आकर बुधवार की रात अपने घर के एक कमरे में छत के हुक से दुपट्टे के सहारे फंदे से लटककर जान दे दी। परिवार वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा है। युवती के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने एक युवक की छेड़खानी से तंग आकर सुसाइड करने की बात लिखी है।

क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती की मां ने बताया कि बुधवार की रात खाना खाने के बाद बेटी अपने कमरे में सोने चली गई थी। बृहस्पतिवार की सुबह जब परिवार के सभी लोग सोकर उठे तो बेटी के कमरे का दरवाजा बंद था। आवाज लगाने के बाद भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो कमरे में झांक कर देखा। बेटी छत के हुक से दुपट्टे के सहारे फंदे से लटक रही थी। मां की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।

कमरे सेबेटी का लिखा एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा है कि एक युवक उसके संग छेड़खानी करता है। उसका अश्लील वीडियो बना लिया है और उसे वायरल करने की धमकी देता है। इसीसे तंग आकर वह आत्महत्या कर रही है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि युवती के पास से मिले सुसाइड नोट में युवक की छेडखानी से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

आरोपी युवक परिवार संग फरार

युवक की आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद बृहस्पतिवार की सुबह ही आरोपी युवक परिवार के संग घर में ताला लगाकर फरार हो गया। युवती की मां ने बताया कि जैसे उसे पता चला कि बेटी ने आत्महत्या से पहले जो सुसाइड नोट लिखा है, उसमें उसको दोषी ठहराया है। वह फरार हो गया।

[ad_2]

Source link