गोंडा में सीबीआई का छापा : 12500 रुपये की घूस के साथ पोस्टमास्टर को पकड़ा, वीरेंद्र गुप्ता ने की थी शिकायत
[ad_1]
रेड के दौरान सीबीआई के अधिकारी।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने बृहस्पतिवार की दोपहर शहर के बड़गांव डाकघर में छापा मारा। यहां पोस्टमास्टर को एक खातेदार से 12500 रुपये रिश्वत लेते दबोच लिया। सीबीआई के छापे से डाकघर में खलबली मच गई। सीबीआई टीम डाकपाल से पूछताछ करने के बाद उसे अपने संग सर्किट हाउस ले गई। जहां तीन घंटे की पूछताछ के बाद उसे लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई।
शहर के रानी बाजार निवासी वीरेंद्र गुप्ता की शिकायत पर बृहस्पतिवार की दोपहर करीब 12.30 बजे तीन वाहनों से सीबीआई के एंटी करप्शन विंग की आठ सदस्यीय टीम बड़गांव डाकघर शाखा पहुंची। इसी दौरान वीरेंद्र गुप्ता यहां डाकघर के पोस्टमास्टर राजाराम यादव को 12500 रुपये रिश्वत दे रहे थे, तभी सीबीआई टीम ने डाकपाल को रंगेहाथ दबोच लिया। अचानक पड़े सीबीआई के छापे से डाकघर में हड़कंप मच गया। सूचना से अन्य लोगों की भी भीड़ बढ़ गई।
टीम ने गिरफ्तार पोस्टमास्टर से पूछताछ शुरू कर दी और उसे व शिकायतकर्ता वीरेंद्र को संग लेकर सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गई। यहां तीन घंटे की पूछताछ के बाद आरोपी डाकपाल राजाराम यादव को लेकर टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई। वहां सीबीआई ने विशेष अदालत में आरोपी को पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया गया।
[ad_2]
Source link