Gonda News: सीएम कार्यालय पहुंचा हाईवे पर जलभराव का मामला
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 05 Jul 2023 11:28 PM IST
गोंडा। गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर पोर्टरगंज में जलभराव का मामला अब मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंच गया है। पोर्टरगंज निवासी कर्नल संजय पांडेय ने समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। इसमें कहा कि गोंडा-लखनऊ हाईवे पर पोर्टरगंज में पंजाब नेशनल बैंक शाखा हारीपुर के पास जलभराव से लोगों को परेशानी हो रही है। कई वर्षों से लोग जलभराव की समस्या झेल रहे हैं। कर्नल संजय पांडेय का कहना है कि 16 जून को उन्होंने डीएम नेहा शर्मा से मिलकर जलभराव की समस्या की जानकारी दी थी। जिस पर उन्होंने विश्वास दिलाया की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि समस्या के समाधान के लिए अब तक कोई काम नहीं किया गया है। कर्नल संजय पांडेय का कहना है कि नाला का निर्माण नहीं कराए जाने से जलभराव की समस्या बनी हुई है। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। घरों और दुकानों में पानी भर जाता है। जलभराव से संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका भी बनी रहती है। कर्नल संजय पांडेय जलभराव की समस्या से तत्काल निजात दिलाने की मांग की है।
[ad_2]
Source link