Gonda News: बढ़ रहा कोरोना, 31 से रीजेंट समाप्त, कैसे हो जांच

[ad_1]

गोंडा। कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। अप्रैल में संक्रमण का खासा प्रकोप रहा है। मगर कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए उपयोग में लाया जाने वाला रीजेंट (रसायन) समाप्त हो गया है। इसका स्टॉक विगत 31 मार्च को ही खत्म हो गया। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक रसायन नहीं मंगाया जा सका।

कोरोना संक्रमण के नए केस दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल सहित 19 स्थानों पर 1046 लोगों की कोरोना जांच कराई गई। 558 लोगों की एंटीजन किट से जांच कर तुरंत रिपोर्ट दे दी गई, जिसमें नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 448 लोगों का सैंपल लेकर लखनऊ आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट तीसरे दिन मिलेगी। दूसरी ओर दस संक्रमितों का होम आइसोलेशन ओवर हुआ, जिन्हें स्वस्थ मान लिया गया।

सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच के लिए रीजेंट खत्म है। रीजेंट मंगाने के लिए मांग भेजी गई है। मिलते ही लैब में जांच शुरू हो जाएगी। हालांकि, रसायन की पूरे प्रदेश में किल्लत बताई जा रही है।

सैंपल देने के बाद घूमते रहते मरीज

जिले में आरटीपीसीआर जांच न होने से भी संक्रमण के बढ़ने का खतरा बना रहता है। संभावित कोरोना मरीज सैंपल देकर रिपोर्ट आने तक खुद को स्वस्थ

बताकर घूमता रहता है। जिस दौरान वह अन्य लोगों को भी संक्रमित कर देता है। तीसरे दिन शाम को रिपोर्ट मिलने के बाद वह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना शुरू करता है। वहीं शासन के निर्देश के आधी संख्या में ही जांच हो पाती है।

[ad_2]

Source link