Gonda News: दो गुट भिड़े, 41 गिरफ्तार

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Tue, 04 Jul 2023 11:32 PM IST

गोंडा। तरबगंज क्षेत्र के रांगी गांव में मां काली जी के स्थान पर सामूहिक रूप से आयोजित पूजन कार्यक्रम में दो गुट आपस में भिड़ गए। इसमें कई लोगों को चोटें आईं हैं। मारपीट के बाद कई दर्जन लोग थाने पहुंच गए। वहां भी दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू हो गए। जिसके बाद पुलिस ने 41 लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की आशंका में कार्रवाई की है।

गांव में मां काली जी के स्थान पर ग्रामीणों के आपसी सहयोग से सामूहिक अनुष्ठान किया गया था। सोमवार रात मंदिर में पूजन चल रहा था। आरोप है कि इसी दौरान गांव के कुछ लोग आकर अभद्रता व मारपीट करने लगे। दोनों गुट के लोग आपस में भिड़ गए। इसमें कई लोगों को चोटें आईं हैं। इसके बाद दोनों पक्ष से करीब 50 लोग मंगलवार को थाने पहुंच गए। वहां भी आपस में विवाद करने लगे तो पुलिस ने दोनों पक्षों के 41 लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की आशंका में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायलों की तरफ से तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link