Gonda News: दो घंटे खड़ी रही बाघ एक्सप्रेस, कई ट्रेनें घंटों लेट

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Sat, 12 Aug 2023 11:34 PM IST

गोंडा। गोरखपुर कैंट स्टेशन पर नई रेल लाइन बिछाने के काम के चलते ट्रेनों का संचालन बेपटरी हो गया है। शनिवार को बाघ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को गोंडा रेलवे स्टेशन पर दो घंटे रोककर व नियंत्रित करके चलाया गया। कई ट्रेनें घंटों विलंब से गोंडा स्टेशन पर पहुंचीं। जिससे यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ीं।

गोंडा से बस्ती होकर गोरखपुर और लखनऊ आने-जाने वाली ट्रेनें का संचालन शनिवार को घंटों प्रभावित रहा। इससे बाघ एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से गोंडा स्टेशन पर पहुंची। इसके बाद करीब दो घंटे रोकने के बाद मनकापुर के लिए रवाना की गई। कटिहार स्पेशल एक्सप्रेस दो घंटे, दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस तीन घंटे, गोरखपुर एक्सप्रेस तीन घंटे, कोचीन एक्सप्रेस दो घंटे, अंत्योदय एक्सप्रेस दो घंटे, लोहित एक्सप्रेस तीन घंटे व सत्याग्रह एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से चली। दूसरी ओर आम्रपाली एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया। पांच दिन से गोंडा से बस्ती, गोरखपुर व लखनऊ जाने वाले रेलयात्रियों की संख्या में 50 प्रतिशत गिरावट आई है। ये यात्री सड़क मार्ग से आवागमन कर रहे हैं।

[ad_2]

Source link