Gonda News: 9786 किसानों को मिला तीन करोड़ का बीमा क्लेम
[ad_1]
गोंडा। जिले के किसानों को फसल बीमा योजना से जोड़ने के लिए मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली ने अभियान चला रखा है। वे लगातार बीमा और किसानों के नुकसान की भरपाई की समीक्षा कर रहीं हैं। बुधवार को इंटियाथोक के नरौरा भर्रापुर में गेहूं के फसल की क्रॉप-कटिंग कराई।
खेती-किसानी संबंधी योजनाओं की जानकारी के साथ ही कृषि बीमा योजना का ब्योरा लिया। जिसमें भारतीय कृषि बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक प्रवीण पांडेय ने बताया कि खरीफ फसल -2022 में 21506 किसानों ने 99 लाख 77 हजार 496 की धनराशि प्रीमियम देकर फसल का बीमा करवाया था। जिनमें से नुकसान पर दावे होने पर 9786 किसानों को फसल बीमा क्लेम के रूप में रुपये तीन करोड़ आठ लाख 29 हजार 927 की धनराशि खाते में डिजिक्लेम माड्यूल के सहयोग से भेजी जा चुकी है। सीडीओ की अपील पर ग्राम प्रधान हरिशंकर सोनी ने भी लोगों से बीमा कराने की अपील की। बताया कि 31 जुलाई से पहले फसल का बीमा अवश्य करा लें। इस अवसर पर अपर सांख्यिकी अधिकारी योगेंद्र चौहान, फील्ड ऑफिसर दीपक सैनी आदि रहे।
[ad_2]
Source link