Gonda News: एसटीएफ ने 50 हजार के ईनामी को दबोचा

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Sun, 02 Jul 2023 11:54 PM IST

गोंडा में आरोपी रत्नेश पांडेय उर्फ बबलू।

गोंडा। एसटीएफ ने रविवार को कोतवाली देहात क्षेत्र के खोरहंसा बाजार से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी 50 हजार के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपने साथियों संग मिलकर कई हत्याओं में सलिप्त होने की बात बताई है।

थाना परसपुर क्षेत्र के सुसुंडा गांव निवासी रत्नेश पांडेय उर्फ बब्लू के खिलाफ कोतवाली देहात में किशोरी के संग सामूहिक दुष्कर्म, धमकी व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया था। तभी से वह फरार चल रहा था। देवीपाटन मंडल के डीआईजी ने आरोपी पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। जिले की पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के कामयाबी न मिलने पर मामला एसटीएम को सौंपा गया था। रविवार की देर शाम एसटीएफ लखनऊ के डिप्टी एसपी डीके शाही की टीम के निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अतुल चर्तुवेदी, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी नीरज पांडेय, राजकुमार सिंह, सुशील सिंह, राम निवासी शुक्ला, राजीव कुमार, अमित त्रिपाठी, अमर श्रीवास्तव ने खोरहंसा बाजार में छापा मारा। एसटीएफ ने आरोपी रत्नेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि अपने साथियों संग मिलकर वर्ष 2022 में थाना उमरी बेगमगंज क्षेत्र के जनार्दन सिंह की हत्या की थी। वर्ष 2004 में परसपुर के धीरजा मिश्र का पुरवा के रहने वाले रामेश्वर मिश्र की हत्या की थी।

[ad_2]

Source link