हीट स्ट्रोक : बुखार, उल्टी-दस्त के मरीज बढ़े

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Mon, 12 Jun 2023 11:49 PM IST

गोंडा। भीषण गर्मी और हीट स्ट्रोक से लोग बीमार हो रहे हैं। तेज धूप व गर्म हवा से बचने के लिए लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। सड़क पर आवागमन करने वाले लोग धूप व गर्मी से बचने के लिए कई उपाय कर रहे हैं। इसके बाद भी गर्मी की चपेट में आने से लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं। हर रोज बड़ी संख्या में बुखार, उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

सोमवार को मौसम सुबह से ही उमस भरा रहा। कड़ी धूप के चलते सुबह 11 बजे तक तापमान 44 डिग्री पार कर गया। इससे गली, मोहल्लाें व अन्य सड़कों पर सन्नाटा रहा। बाबू ईश्वर शरण जिला अस्पताल में हीट स्ट्रोक के कारण औसतन प्रतिदिन लगभग 230 मरीज बढ़े हैं। अस्पताल के फिजीशियन डॉ. ने बताया कि फिलहाल हीट स्ट्रोक व डिहाइड्रेशन के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। इस मौसम में सतर्कता बेहद जरूरी है। जरूरी पड़ने पर ही बाहर निकलें। अगर बाहर निकल रहे हैं तो चेहरा सही ढंग से ढंक लें। हल्के रंग के कपड़े पहनें। पेय पदार्थ का सेवन करते रहें। पानी की बोतल साथ रखें। फल-सब्जी खाएं। पेट में दर्द, उल्टी आदि की शिकायत हो तो तत्काल अस्पताल जाएं।

[ad_2]

Source link