Gonda News: दो निरीक्षकों को मिला सराहनीय व उत्कृष्ट सेवा अवार्ड

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Thu, 17 Aug 2023 12:31 AM IST

गोंडा। जिले के दो निरीक्षकों को स्वतंत्रता दिवस पर सराहनीय व उत्कृष्ट सेवा अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है। एएसपी के पेशकार निरीक्षक मदन जी शुक्ल को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है। मदन जी बाराबंकी, गोरखपुर, सीतापुर व श्रावस्ती में राजकीय कार्यों का निर्वहन कर चुके हैं। जिसके लिए उन्हें पूर्व में भी पुलिस महानिदेशक की ओर से सराहनीय सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक व अन्य प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के ऊंचे झंझरी गांव के रहने वाले निरीक्षक बसंत कुमार दूबे को राष्ट्रपति के उत्कृष्ट सेवा पदक से पुरस्कृत किया गया है। बसंत कुमार दूबे एसएसपी गोरखपुर के कार्यालय में निरीक्षक गोपनीय पद पर तैनात हैं। बसंत इससे पहले आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात रह चुके हैं। वर्ष 2005 में उन्हें पुलिस महानिदेशक से सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न, 2018 में गृह मंत्रालय से उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न व वर्ष 2020 में पुलिस महानिदेशक से उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न से पुरस्कृत किया जा चुका है। (संवाद)

[ad_2]

Source link