Gonda News: नौवागांव में कोबरा की दहशत

[ad_1]

गोंडा। छपिया थाना क्षेत्र के नाैवागांव में मां-बेटी की मौत के बाद से कोबरा की दहशत है। कोबरा अब तक पकड़ा नहीं जा सका। इससे गांव में दहशत है। मगर वन विभाग के अधिकारी बेफिक्र हैं।

गांव निवासी राधेश्याम यादव की पत्नी लक्ष्मी देवी को शुक्रवार रात सोते समय सांप ने डस लिया था। इसके बाद लक्ष्मी ने अपनी आठ माह की दुधमुही बच्ची रुपाली को अपना दूध पिला दिया था। दोनों की हालत बिगड़ने पर सीएचसी ले जाया गया था। जहां से राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया मगर वहां पहुंचने पर मां-बेटी की मौत हो गई थी। कोबरा के काटने से गांव में एक भैंस भी मर गई थी। दो मौतों के बाद भी कोबरा गांव में ही विचरण कर रहा है। इससे गांव के लोगों में दहशत है। मगर वन विभाग की टीम गांव तक नहीं पहुंची।

पूर्व प्रधान छेदी खान, राजकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोनू यादव, नौशाद अंसारी, राहुल यादव, जुबेर अहमद व चांद बाबू ने बताया कि वन विभाग को सूचना दी गई थी। मगर वन विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची। सहमे ग्रामीणों ने घर के आसपास कीटनाशक दवा का छिड़काव किया है।

[ad_2]

Source link