Gonda News: विनय कुमारी सभापति व सुरेश बने उपसभापति
[ad_1]
जिला सहकारी संघ लिमिटेड के नवनिर्वाचित सभापति को प्रमाणपत्र देते अधिकारी। -संवाद
गोंडा। जिला सहकारी संघ लिमिटेड का निर्विरोध निर्वाचन बुधवार को संपन्न हुआ। जिसमें भाजपा के जिला महामंत्री राकेश तिवारी की पत्नी विनय कुमारी को निर्विरोध सभापति व पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुरेश शुक्ल को उपसभापति चुना गया।
प्रबंध कमेटी के सदस्यों में इटियाथोक से गुरुवचन, करनैलगंज से दयाशंकर वर्मा, छपिया से अन्नपूर्णा, तरबगंज से एमएलसी अवधेश कुमार सिंह की पत्नी विद्या सिंह, नवाबगंज से आयुष पांडेय, पड़री कृपाल से विजय प्रकाश मिश्र, परसपुर से लक्ष्मीशंकर पांडेय, बेलसर से सुरेश कुमार, मनकापुर से भरत सिंह, मुजेहना से सर्वेश पांडेय, हलधरमऊ से राममूर्ति सिंह व विशेष सीट से राजेश कुमार का निर्वाचन हुआ। इन सभी के निर्वाचन पर कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह, गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पीयूष मिश्र, जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, महामंत्री आशीष त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी राघवेंद्र ओझा, सर्वेश पाठक, सोनी सिंह आदि ने खुशी जताई है।
[ad_2]
Source link