सनातन धर्म से ही निकला उदयनिधि का नाम : बृजभूषण

[ad_1]

गोंडा। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तमिलनाडु सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन के उस बयान की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया की तरह बताया था। बृजभूषण ने कहा कि उदयनिधि के पिता का नाम मुथुवेल करुणानिधि (एमके) स्टालिन है। मुथुवेल, भगवान मुरुगन के नाम का ही पर्याय है। भगवान मुरुगन को तमिल हिंदू अपना आराध्य मानते हैं, उनका दूसरा नाम कार्तिकेय भी है।

सांसद ने कहा- उदयनिधि की मां का नाम दुर्गा स्टालिन है। सनातन धर्म में मां दुर्गा शक्तिस्वरूपा हैं। उदयनिधि का नाम भी सनातन धर्म से ही निकला है। जिनके माता-पिता के नाम सनातन धर्म के देवी-देवताओं के नाम पर हों, वह सनातन धर्म को क्या खत्म पाएगा। जिले के पड़रीकृपाल और रुपईडीह ब्लॉक क्षेत्र के मेधावियों, समाजसेवियों और गोपालकों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे भाजपा सांसद ने एक सवाल के जवाब में ये बातें कहीं। निजी महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने लोगों को सम्मानित किया और छात्र-छात्राओं को जीवन में सफल होने के टिप्स दिए।

बृजभूषण ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उदयनिधि स्टालिन को अज्ञानी करार दिया। वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर अरविंद केजरीवाल के बयान पर भी सांसद ने टिप्पणी की। कहा- वन नेशन, वन इलेक्शन होगा तो केजरीवाल की सबसे पहले विदाई हो जाएगी। राहुल पर बृजभूषण बोले- सनातन पर चोट करके राहुल वोट की राजनीति कर रहे हैं। ये कांग्रेस की विचारधारा है। विधानसभा के उपचुनावों पर बोले- भाजपा की जीत ही होगी।

[ad_2]

Source link