दोधारी तलवार है सोशल मीडिया, बचकर करें उपयोग : डॉ. मोहन
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 11 Jun 2023 11:58 PM IST
गोंडा। भाजपा की ओर से चलाए जा रहे महासंपर्क अभियान के तहत रविवार को करनैलगंज के सरयू डिग्री कॉलेज में सोशल मीडिया वालेंटियर्स व मीडिया संवाद का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सोशल मीडिया दोधारी तलवार है, इसका उपयोग सावधानी से करना है। साइबर योद्धाओं को सरकार की उपलब्धियां सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचानी हैं। विरोधी पार्टियों की नाकामियों का भी प्रचार-प्रसार करना है, मगर हर खबर को सत्यापन के बाद ही प्रसारित करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने की। विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी अवनीश कुमार सिंह व करनैलगंज विधायक अजय सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राकेश तिवारी एवं संयोजन सोशल मीडिया के जिला संयोजक अविनाश जायसवाल ने किया। इस दौरान परसपुर के चेयरमैन वासुदेव सिंह, दीपक अग्रवाल, राघवेंद्र ओझा, महेंद्र सिंह, आशीष सोनी, आशीष गिरी, बृजेश अवस्थी, संजय यज्ञसैनी आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link