Gonda News: पत्नी की तेरहवीं के दिन ट्रेन से कटकर पति की मौत

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Wed, 07 Jun 2023 11:42 PM IST

गोंडा। नवाबगंज क्षेत्र के एक व्यक्ति की बुधवार को पत्नी की तेरहवीं के दिन ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

क्षेत्र के दुल्लापुर ऊंचे पुरवा गांव निवासी बाबूलाल निषाद (45) बुधवार सुबह सात बजे दुल्लापुर प्राथमिक विद्यालय के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। तभी अयोध्या से मनकापुर की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बाबूलाल को गंभीर हालत में अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

बाबूलाल की पत्नी की भी बीते 26 मई को बीमारी से मौत हो गई थी। जिसकी बुधवार को तेरहवीं थी। परिवार के लोग घर पर तेरहवीं संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच बाबूूलाल किसी काम से घर से निकले थे। वह दुल्लापुर के पास रेल ट्रैक पार करने लगे। तभी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। बाबूलाल के चार बेटियां व एक बेटा है। बड़ी बेटी खुशबू की शादी हो चुकी है। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

[ad_2]

Source link