Gonda News: ढाबा मालिक के घर से 3.35 लाख की चोरी

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Mon, 05 Jun 2023 11:53 PM IST

गोंडा। बनघुसरा गांव में रविवार देर रात आंगन का जाल काटकर घर में घुसे चोरों ने 1.35 लाख रुपये नकदी व दो लाख के गहने पार कर दिए। मामले में कोतवाली देहात में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस जांच में जुटी है।

उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के मंगुरा बाजार निवासी राकेश तिवारी ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र में गोंडा-बेलसर मार्ग पर बनघुसरा गांव में मकान बनवाकर वह परिवार के साथ रहते हैं। राकेश के मुताबिक वह तिवारी बाजार में ढाबा चलाते हैं। रविवार देर रात वह ढाबा से घर पहुंचे तो पता चला कि उनके पिता जगदंबा प्रसाद तिवारी की तबीयत खराब है। इस पर घर में ताला लगाकर वह पत्नी और बच्चों के साथ पिता को देेखने मंगुुरा बाजार चले गए। इसी बीच देर रात आंगन का जाल काटकर घर में घुसे चोर कमरे में आलमारी में रखी 1.33 लाख रुपये की नकदी, सोने-चांदी के करीब तीन लाख रुपये के गहने, कपड़े आदि चुराकर भाग गए।

सोमवार सुबह जब राकेश घर पहुंचे तो कमरों के दरवाजे का ताला टूटा मिला। आंगन का जाल कटा था। चोरी की सूचना पर कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच कराई जा रही है।

[ad_2]

Source link