Gonda News: 20 हजार पेंशनर्स के बनेंगे पहचान पत्र
[ad_1]
गोंडा। सरकारी विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों (पेंशनर्स) को अब नई पहचान मिलेगी। जिससे उन्हें बैंक, स्वास्थ्य विभाग या फिर कोषागार में किसी तरह की दिक्कत न हो। कोषागार एवं पेंशन निदेशालय ने इसके लिए परिचय पत्र के नमूने के साथ निर्देश जारी किया है। सभी पेंशनर्स की पूरी डिटेल उनके परिचय पत्र में होगी और इसका प्रयोग वह विभागीय कार्यों में कर सकेंगे।
कोषागार से जारी होने वाले पेंशनर परिचय पत्र से 20 हजार से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारी जुड़ेंगे। इसके साथ ही पारिवारिक पेंशन पा रहे लोगों को भी यह परिचय पत्र मिल सकेगा। परिचय पत्र में प्रत्येक पेंशनर का कोषागार इंडेक्स संख्या के साथ ही नाम, पते के साथ ही सेवानिवृत्ति के समय के पद का भी उल्लेख होगा। विभाग का नाम दर्ज होने के साथ ही उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि भी दर्ज रहेगी। इससे पेंशनर्स को हर बार अपने पेंशन स्वीकृति प्रपत्र नहीं खोजने होंगे। सब कुछ परिचय पत्र में दर्ज होगा।
पेंशन परिचय पत्र की मांग लंबे समय से पेंशनर संघ कर रहे थे। उत्तर प्रदेश पेंशनर कल्याण संस्थान के अध्यक्ष केबी सिंह कहते हैं कि परिचय पत्र होने से पेंशनरों को अपने महत्वपूर्ण अभिलेख साथ लेकर चलने से निजात मिलेगी। अक्सर लोग पहचान के लिए अभिलेख लेकर चलते थे। जिसके खोने पर काफी कठिनाई होती थी। पेंशनर अनिल श्रीवास्तव कहते हैं कि यह अच्छी पहल है। इससे पेंशनरों की अपनी पहचान होगी। बैंकों आदि में सहूलियत मिलेगी। इसके अलावा कार्यरत रहे विभाग में भी कार्ड से पहचान हो सकेगी। पेंशनर प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा कि यह पहल सराहनीय है। इसी तरह सेवानिवृत्त शिक्षक कामेश्वरी प्रसाद मिश्र ने कहा कि पेंशनर्स का पहचान पत्र जरूरी है। पेंशनरों से योजनाओं के लाभ के लिए अनावश्यक कई कागजात रखने पड़ते थे।
वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रीराम मौर्य का कहना है कि पेंशनर्स को परिचय पत्र देने का निर्देश मिला है। कोषागार के कर्मचारियों के साथ बैठक कर जल्द ही रणनीति तैयार कर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
[ad_2]
Source link