Gonda News: ऑनलाइन नौकरी देने का झांसा देकर करते थे ठगी, पांच गिरफ्तार
[ad_1]
गोंडा। ऑनलाइन नौकरी देने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले साइबर फ्राॅड गिरोह के पास सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 24 एटीएम कार्ड, लिफाफा बंद पांच एटीएम कार्ड व पांच मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के रहने वाले अजय प्रताप सिंह ने कोतवाली नगर में सूचना दी थी। जिसमें कहा कि नौकरी की तलाश के लिए उन्होने वर्क इंडिया वेबसाइट पर अपना डिटेल दिया था। डिटेल देने के बाद उन्हें एक फोन कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम प्रदीप कुमार बताया। उसने बताया कि वह एचडीएफसी बैंक नोएडा में मैनेजर है।
अजय के मुताबिक उसने बताया कि वह नौकरी में सेलेक्ट हो गया है। अजय ने ही व्हाट्सएप पर साक्षात्कार लिया और वेतन के लिए केनरा बैंक में खाता खुलवाया। खाते में उसने दूसरे का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाया। उसके खाते का एटीएम कार्ड मथुरा के पते पर मंगवाया। उसने ज्वाइनिंग के लिए प्रदीप कुमार के नंबर पर कॉल किया तो कॉल नहीं लगी। संदेह होने पर उसने अपना खाता चेक कराया तो उसमें अलग-अलग खातो से पैसे आने और निकाले जाने की जानकारी हुई।
एएसपी ने बताया कि कोतवाली नगर और साइबर सेल की टीम ने इलेक्ट्राॅनिक साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आए मनोज कुमार सारस्वत ग्राम तारापुर पोस्ट सिहोरा थाना जमुनापार मथुरा, अंकुर तारसी पोस्ट धनगांव थाना हाइवे मथुरा, अरशद, अरमान उर्फ मोनू निवासी नगला शिवजी नक्काशा कस्बा थाना कोशीकला मथुरा, मनौवर निवासी ईदगाह के पास नक्काशा कस्बा थाना कोशीकला मथुरा को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से पांच मोबाइल फोन, 24 एटीएम कार्ड व पांच एटीएम लिफाफे में बंद बरामद किया गया।
ऐसे लगाते थे लोगों को चूना
ऑनलाइन नौकरी तलाश करने वाले लोगों का डेटा प्राप्त कर उन्हें बैंक मैनेजर बनकर काॅल करते थे, उसके बाद उनसे वेतन खाता के नाम पर खाते खुलवाकर अलग-अलग राज्यों से खरीदे गए सिमकार्डो को उन खातों में रजिस्टर्ड करवाते थे। गारंटी के नाम पर उन खातों का एटीएम कार्ड कुरियर के माध्यम से अपने कुरियर संचालक साथियों के पास मंगवा लेते थे। अन्य राज्यों में बैठे उनके साथी लोगों को उनके रिस्तेदार बनकर पैसे ऐठते थे। यही नहीं अलग अलग राज्यों व जिलों से उसी एटीएम के माध्यम से पैसे निकलवा लेते थे। अबतक करोड़ों रुपयों की ठगी कर चुके हैं।
[ad_2]
Source link