Gonda News: हनुमानगढ़ी से मिला बृजभूषण को बल
[ad_1]
सांसद बृजभूषण शरण सिंह। – संवाद
अयोध्या। हनुमानगढ़ी में कुश्ती के दांवपेंच सीखने वाले सांसद बृजभूषण को हनुमानगढ़ी से एक बार फिर बल मिला है। शनिवार को हनुमानगढ़ी के संतों ने निष्पक्ष कार्रवाई की मांग उठाई। महंत ज्ञानदास के उत्तराधिकारी व संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने कहा- राकेश टिकैत राजनीति चमका रहे हैं। बृजभूषण के ऊपर जो आक्षेप लग रहा है, वह गलत है। अभी जांच चल रही है, जांच पूरी होने का इंतजार करना चाहिए। पुजारी हेमंत दास ने कहा कि राकेश टिकैत का दिमाग काम नहीं कर रहा। उन्हें पागलखाने में भर्ती करना चाहिए। कहा- सांसद के समर्थन में पूरी अयोध्या व हनुमानगढ़ी है। हर परिस्थिति में हम उनके साथ हैं। महंत बलरामदास ने कहा कि धरना-प्रदर्शन में जितने पहलवान शामिल हैं, वे राकेश टिकैत के नेतृत्व में पहलवानी करें। स्वर्ण मेडल लाकर दिखाएं, मैं एक करोड़ इनाम दूंगा। कहा- बृजभूषण की मेहनत का फल है कि कुश्ती खेल भारत के टॉप फाइव में आ गया है। महंत मुरलीदास, महंत सत्यदेव दास, अभिषेक दास, पहलवान मनीराम दास सहित अन्य संतों ने भी सांसद के साथ खड़े होने की बात कही है।
पहलवानों के गंभीर आरोपों से घिरे कैसरगंज सांसद बृजभूषण रामनगरी अयोध्या से संजीवनी तलाशने में जुटे हैं। रामकथा पार्क में जन चेतना रैली की अनुमति भले ही उनको न मिली हो मगर सांसद अयोध्या के संतों को अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुटे हैं। उधर, संतों ने शनिवार को बृजभूषण को क्लीनचिट देते हुए मांग की है कि जब तक आरोप सिद्ध न हो तब तक उन पर कार्रवाई न की जाए।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत ने भी सांसद बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने नौ जून तक सांसद को गिरफ्तार करने की आवाज बुलंद की है। इस बीच बृजभूषण को एक और झटका उस समय लगा जब शक्ति प्रदर्शन के लिए पांच जून को अयोध्या में आयोजित जनचेतना रैली को शासन-प्रशासन के दबाव में अनुमति नहीं मिली। पहलवानों के आरोप से घिरे सांसद बृजभूषण ने मामले की शुरूआत से ही अपना पक्ष मजबूत करने के लिए अयोध्या को ही केंद्र बनाया। लगातार साधु-संतों से संपर्क कर उन्हें अपने पक्ष में लामबंद करने की कोशिशें होती रहीं, यह कोशिश लगातार जारी भी है।
उन्होंने अयोध्या से संजीवनी की आस नहीं छोड़ी है। महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव में शनिवार को हुए संत समागम में भी बृजभूषण को समर्थन मिला तो वे दो दिन से लगातार सरयू महोत्सव में संतों के साथ प्रतिभाग कर अपनी स्वीकार्यता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link